सुंदरकांड पाठ बुकिंग रिकवेस्ट फॉर्म
अति आवश्यक सूचना:
आपसे खास अनुरोध हे की आप पहले कन्फर्म और पेंडिंग बुकिंग लिस्ट जरूर देख लीजिये, जो डेट्स कन्फर्म हो गई हे उसके सिवा खली डेट्स में ही बुकिंग ली जा सकती हे, और पेंडिंग लिस्ट में प्रायोरिटी के हिसाब से बुकिंग डेट्स मिलेगी, कृपया हमें व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग अवश्य करे।
(1) एक ईमेल से आप एक ही बार रिक्वेस्ट भेज सकते है।
(2) आपकी बुकिंग रिक्वेस्ट रिकॉर्ड होने के बाद हमारे ग्रुप से आपको बुकिंग की डेट के लिए कोल की जाएगी।
(3) हम हप्ते में केवल केवल मंगलवार और शनिवार के दिन ही सुंदरकांड का पाठ करते है।
(4) और जनरली हमारा बुकिंग 4 महीना तक का फिक्स होता है इसीलिए, उसके बाद कि डेट ही मिलना संभव होगा और, गांधीनगर से बाहर वाले लोकेशन पर पाठ करने में थोड़ा ज्यादा वेइटिंग थोड़ा ज्यादा रहेगा क्योंकि शनिवार को ही पाठ कर रहे हे।
(5) किसी भी प्रश्न की उपस्थिति में आप हमें हमारे वॉट्सएप नम्बर (+91 9157560986) ओर इस ईमेल (skdssmandal@gmail.com) पर कॉन्टेक्ट कर सकते है।
(7) बुकिंग में हमारे मंडल के मेनेजमेंट का निर्णय आखरी ओर फाइनल रहेगा।
(6) हमारे वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक कीजिये, (यह ग्रुप में केवल एडमिन द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का मेसेज और असीसे धार्मिक प्रोग्राम के ही मैसेजिस आएंगे)